4 hrs - Translate

यौन अपराधों पर इटली का सख्त रुख: केमिकल कास्ट्रेशन पर कानून की तैयारी

इटली में यौन अपराधों को लेकर सरकार ने एक बेहद कड़ा और विवादास्पद कदम उठाया है। संसद ने एक समिति बनाने की अनुमति दे दी है, जो ऐसे अपराधियों के लिए हार्मोन-ब्लॉकिंग इलाज को कानूनी रूप देने पर विचार करेगी। इसका उद्देश्य दोबारा अपराध की संभावना को कम करना बताया जा रहा है।

यह पहल प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार के उस एजेंडे का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने सत्ता में आते ही सुरक्षा को सबसे ऊपर रखा। सरकार का मानना है कि कठोर कानून और कड़ी सज़ाएं समाज को सुरक्षित बनाने का सबसे तेज़ तरीका हैं।

image