4 Std - übersetzen

इस ट्रेन में
न धर्म दिखा,
न जाति,
न पहचान।
यहाँ सिर्फ
इंसानियत बैठी थी।
जिसे लोग अक्सर
नज़रअंदाज़ कर देते हैं,
आज उसी ने
किसी भूखे बच्चे का
दर्द समझा।
कभी-कभी
सबसे बड़ा दिल
उसी के पास होता है
जिसे समाज
सबसे ज़्यादा जज करता है।
अगर आपको लगता है
कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है,
तो इस पोस्ट को ❤️ जरूर दीजिए।
#humanityfirst #insaniyatzindahai #kindness #respectall

image