समस्त उद्यमियों एवं नवप्रवर्तकों को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में शुरू हुई स्टार्टअप इंडिया पहल के सफल 10 वर्ष पूरे होना, भारत के युवाओं के सपनों और सामर्थ्य की बड़ी उपलब्धि है।
इस पहल ने नवाचार को बढ़ावा देकर युवाओं को नए अवसर, रोजगार और आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है।
स्टार्टअप्स ही नए भारत की मजबूत पहचान हैं।
#nationalstartupday #startupindia #10yearsofstartupindia