मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के सशक्त नेतृत्व और विकसित उत्तराखंड के विजन ने एक नया इतिहास रचा है।
नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड ने लंबी छलांग लगाई है और छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला पायदान हासिल किया है। इतना ही नहीं धामी सरकार के नेतृत्व में आगे बढ़ती देवभूमि ने यह स्थान 18 राज्यों को पीछे छोड़ कर हासिल किया है जिसमें राजस्थान, बिहार, ओडिशा जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं।
#bjp4uk #bjpukgov #dhamigovernment #goodgovernance