4 ساعة - ترجم

UPSC जैसी परीक्षा में एक बार सफल होना भी कई लोगों का सपना रह जाता है, लेकिन झारखंड की रोमा श्रीवास्तव ने हार मानने के बजाय अपने लक्ष्य को और मजबूती से पकड़ा. उन्होंने चार बार UPSC का प्रयास किया और तीन बार चयनित हुईं. हर बार मिली सर्विस उनके लिए एक पड़ाव थी, मंजिल नहीं.
2016 में पहला अटेम्प्ट असफल रहा. 2017 में उन्होंने परीक्षा क्लियर की और इंडियन पोस्ट एंड टेलीकॉम सर्विस मिली. 2018 में फिर से सफलता मिली और इस बार IPS बनीं. लेकिन रोमा का सपना IAS बनने का था, इसलिए उन्होंने रुकने के बजाय एक बार फिर तैयारी की. आखिरकार 2019 में चौथे प्रयास में 70वीं रैंक हासिल कर उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया.
इस पूरे सफर में रोमा ने कोचिंग पर नहीं, बल्कि सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया. किताबें, नोट्स और YouTube उनके सबसे बड़े साथी बने. इंजीनियरिंग, MBA और कॉरपोरेट जॉब छोड़कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो मंजिल खुद रास्ता दे देती है.
#upscmotivation #iasjourney #romasrivastava #dreambig #neversettle #womenachievers #selfstudysuccess

image