संभल हिंसा मामले में एएसपी अनुज चौधरी समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले सीजेएम विभांशु सुधीर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सुल्तानपुर भेजा गया है। खास बात यह है कि तबादले के साथ उन्हें CJM पद से हटाकर सिविल जज (सीनियर डिविजन) बनाया गया है, जिसे डिमोशन माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें कमेन्ट में
#sambhalviolence #judicialtransfer #cjm #civiljudge