"अंतिम सांस तक लड़ा वो बागेश्वर का शेर..." 🕯️🙏
किश्तवाड़ के सिंहपोरा में हुए आतंकी हमले में हमारे उत्तराखंड के लाल, हवलदार गजेन्द्र सिंह गढ़िया सुपुत्र श्री धन सिंह गढ़िया जी ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, लेकिन उससे पहले अपनी जांबाजी से कई घरों के चिराग बुझने से बचा लिए। उन्होंने घायल साथियों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद वीरगति को प्राप्त हुए।
ईश्वर वीर आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें। 🚩🇮🇳
#hero #martyr #bageshwarnews #kapkot #armybraveheart #uttarakhand See less