डॉ रोहिणी घावरी ने एक बार फिर नगीना के सांसद चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोली है,
ये और इसका पूरा खानदान बर्बाद हो जाए तब मुझे सुकून मिलेगा।
ये इंदौर की एक सफाई कर्मी की बेटी है, ये हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गई थी जहां पर दोनों लोगों की दोस्ती हुई थी।
4 महीने पहले ही उन्होंने रावण पर गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाई थी और इनके पत्नी बच्चे की फोटो भी डाली थी,
की मेरे जिंदगी से खिलवाड़ करने वाला खुशियां मना रहा है तू आज ही तेरे नाम से जहर खाऊंगी।
जिस पर पूरा तहलका मच गया था।
चन्द्रशेखर रावण ने रोहिणी से अपनी शादी की बात छिपाकर ही इनके साथ...