16 saat - çevirmek

Uttarpradesh गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की जीभ का/टकर अलग कर दी। जीभ का टुकड़ा बेड पर फेंक दिया। दोनों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था। पति ने कहा- तुम अच्छा खाना नहीं बना पाती हो। इस बात से ही पत्नी नाराज हो गई।
गु/स्से में पत्नी ने सब्जी बनाने वाले चाकू से पति की जुबान काट दी। खू/न से लथपथ पति रोता-बिलखता, चिल्लाता कमरे से बाहर भागा। वह मां के पास पहुंचा। मां घबरा गई। शोर-शराबा हुआ तो आसपास के लोग पहुंचे।

image