7 horas - Traducciones

|| जहां हनुमानजी ने कालनेमी का उद्धार किया था || #बिजेथुआ_महावीरन मंदिर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर है, जो रामायण से जुड़ा है; यहाँ हनुमान जी ने लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाते समय कालनेमि राक्षस का वध किया था, और इसी स्थान पर उनके एक पैर के पाताल लोक तक जाने और मकरी कुंड में स्नान करने की मान्यता है,
पौराणिक महत्व:
यह वही स्थान है जहाँ हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था, जो रामायण काल की एक महत्वपूर्ण घटना है.
स्वयंभू प्रतिमा:
यहाँ हनुमान जी की एक स्वयंभू (स्वयं प्रकट) प्रतिमा है, जिसके एक पैर के पाताल लोक तक जाने की मान्यता है और जिसकी गहराई का पता नहीं चल सका है.
मकरी कुंड:
मंदिर के पास 'मकरी कुंड' नामक एक पवित्र सरोवर है, जिसमें मकरी ने आकर हनुमान जी को कालनेमी के विषय में बताया था। श्रद्धालु यहाँ स्नान करके पापों से मुक्ति की कामना करते हैं.
.

image