2 Std - übersetzen

26 जनवरी के पावन अवसर पर केएल मेमोरियल स्कूल, शिवपुरवा में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन को गर्व और उत्साह से भर दिया। नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई।
इस बार मैं पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहा और विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के उत्साह को नजदीक से देखा। विद्यालय परिवार द्वारा किया गया आयोजन अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर श्री अशोक बिन्द, श्री हीरा लाल बिन्द, प्रबन्धक महोदय, श्री लक्ष्मण प्रसाद बिन्द, कोषाध्यक्ष, श्री आर. के. जायसवाल, प्रधानाचार्य (के.एल. मेमोरियल स्कूल), श्री अनिल कुमार त्रिवेदी, प्रधानाचार्य (के.एल.एम. इंग्लिश स्कूल, शिवपुरवा, वाराणसी), श्रीमती इंद्राणी हीरा लाल बिन्द, प्रधानाचार्य (के.एल.एम. इंग्लिश स्कूल, कंदवा, वाराणसी) तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
विद्यालय की डायरी लेखन परंपरा, जिसकी शुरुआत मेरी पूज्य माता श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव जी द्वारा की गई थी, उसी क्रम में आज अपने विचार भी साझा किए। यह परंपरा संवाद और संस्कारों को संजोने का एक प्रेरणादायक माध्यम है।
समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द!

image
image
image