11 ساعة - ترجم

इंसानियत खत्म हो जाती है लेकिन इन वे ज़ुबान की वफादारी हमेशा कायम रहती है।
अपने मालिक के प्रति सच्ची निष्ठा श्रद्धा ईमानदारी और उनके प्रति लगाव को आप इस वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं।
ये वीडियो जनजातीय भरमौर हिमाचल प्रदेश जिला चंबा क्षेत्र की है जहाँ दो लड़के 5 दिन पहले वीडियोग्राफी या घूमने के लिए माता भरमाणी की ओर गए थे। तदोपरांत हिमपात होने की वजह से जब वो घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने सभी जगह ढूंढना शुरू किया और प्रशासन तक बात पहुँचाई। भारी कोशिश करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा उनको लगभग पांचवें दिन मृत अवस्था में पाया गया जहाँ उनके साथ एक कुत्ता भी था जो अपने मालिक की
मृत्यु होने के उपरांत भी इतनी भारी बर्फ में अपने मालिक को छोड़कर नहीं भागा । और अपनी वफादारी की मिसाल पेश की ।
भगवान इन दोनों भाइयों की आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख की घड़ी में असहनीय पीड़ा सहन करने की क्षमता दे ॐ।शान्ति 😓😓