राजस्थान की दिव्या सैनी जो प्रतिदिन कमाती है 41 हज़ार , जाने दिव्या सैनी ही कहानी

Комментарии · 916 Просмотры

सीकर की रहने वाली महज 23 साल की उम्र की दिव्या सैनी जो रोजाना 41 हजार रुपए कमा रही है

जयपुर : राजस्थान के सीकर की रहने वाली महज 23 साल की उम्र की दिव्या सैनी जो रोजाना 41 हजार रुपए कमा रही है दिव्या के पिता सांवरमल सैनी ने बेटी की प्रतिभा और उसके करियर से जुड़ी तमाम बातें शेयर की हैं। सांवरमल बेटी दिव्या पर गर्व करते नहीं थकते और कहते हैं कि मेरी लड़किया किसी भी लड़के से कम नहीं है में इनकी परवरिश में कोई कमी नहीं रखी,यही मेरे लिए सारि दुनिया है।

जाने इनकी पूरी कहानी – दिव्या का अमेजोन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर डेढ़ करोड़ रुपए के सालाना पैकेज पर चयन हुआ है इस हिसाब दिव्या को हर माह साढ़े 12 लाख और प्रतिदिन बतौर तनख्वाह 41 हजार रुपए मिलेंगे। दिव्या अमेजोन के अमेरिका के सिएटल स्थित ऑफिस में काम करेगी इसी 15 जुलाई को अपना 23वां जन्मदिन मनाने के लिए अगले ही दिन दिव्या अमेरिका चली गई जहाँ पर इनके दोस्तों ने अच्छा सेलिब्रेशन किया।

 

आपको बता दे की दिव्या सैनी ने महज 12 वर्ष की उम्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी दिव्या ने स्कूल जाना शुरू किया तब उसका बड़ा भाई नीलोत्पल सैनी तीसरी कक्षा में पढ़ रहा था इसलिए दिव्या भाई के साथ तीसरी कक्षा में बैठने की जिद करने लगी। उसे एलकेजी में बैठाना चाहा तो उसने स्कूल जाना ही बंद कर दिया भाई उसे घर पर ही पढ़ाया जाना लगा और छह साल की उम्र में दिव्या को टेस्ट दिलाकर स्कूल में दाखिला दिलवाया गया।

दिव्या बीटेक करने के बाद महज 17 साल की उम्र में दिव्या को अमेजोन कंपनी में 29 लाख के सालाना पैकेज में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर-1 पद पर हैदराबाद में जॉब मिल गई थी वहीं, भाई की नौकरी भी हैदाराबाद में लगी। दोनों भाई बहन इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से सीकर में रहकर वर्क फ्रॉम कर रहे थे यहीं, से दिव्या का अमेरिका के लिए डेढ़ करोड़ के पैकेज में उसी कंपनी में चयन हो गया। दिल्ली में ग्लोबल फाइबर चैलेंज की ओर से आयोजित कोर्थन एंड साइबर चैलेंज में नीलोत्पल सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता था। 

 

 

Комментарии