दिल्ली में पुलिस ने एक स्कूली छात्र को कथित तौर पर क्लास बंक करते हुए रोक लिया। इसके बाद सामने आया उसका रिएक्शन देखने वालों को हँसी से लोटपोट कर गया। छात्र हाथ जोड़कर बार-बार यह कहते हुए दिखा, “अंकल, मैंने बंक नहीं मारा!” जब पुलिसकर्मियों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “चलो, गाड़ी में बैठो,” तो वह घबराकर जमीन पर गिर पड़ा और मिन्नतें करने लगा कि उसके माता-पिता उसे डाँटेंगे। पुलिसकर्मियों के मज़ाकिया जवाब, “हम भी मारेंगे,” पर आसपास मौजूद लोग हँसते रह गए
....................................
#delhi #schoolboy #funnyviralvideo