बहराइच की एक BJP सांसद थीं सावित्रीबाई फूले ।।
2014 में 4 लाख वोट पाकर BJP से सांसद बनी। सोचीं अपने दम पर पाईं हैं वोट । फिर 2019 में मोदी जी के लिए उल ज़लुल बोलना शुरू और कांग्रेस ज्वाइन की ।।
दिन रात मीडिया में छाई रहीं, खूब टीआरपी बटोरी
रिज़ल्ट आया तो 34 हज़ार वोट और ज़मानत ज़ब्त ।।
अब इतिहास बन गयीं हैं?
इस पोस्ट का स्वामी प्रसाद मौर्य , दारा चौहान, शत्रुघ्न सिन्हा,उदित राज(काला तीतर ),यशवंत सिन्हा आदि से ही सीधा सम्बंध है
जनता हिंदुत्व को स्वीकार कर जातिपति को खत्म कर के आगे बढ़ने के लिए तैयार है,

image