देश के बैंकिंग सेक्टर में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. ABG शिपयार्ड ने एक-दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है. आंकड़ा इतना बड़ा है कि बैंकिंग घोटाले के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बैंकों के ग्रुप के साथ कुल 22,842 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है. ये घोटाला 2012 से 2017 के दौरान का है.
#lic #bankfraud #biggestbankscam #bankscam #abgshipyard #bankingsector #indianbanks #icicibank #sbi #cbi

Tiwari Suraj
Deletar comentário
Deletar comentário ?