3 лет - перевести

पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की आशंका से डरे, देशवासियों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बड़ी गिरावट आई है. कच्चे तेल के दाम जो 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था जो अब गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जो तेल उत्पादक देशों का का संगठन ओपेक (OPEC) देशों का सदस्य है वो कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करेगा. अगर ऐसा हुआ तो सप्लाई में कमी को भरने में मदद मिलेगी.
#crudeoil #crudeoilprices #petrolprices #petroldieselprices #ukrainerussiawar #opec

image