3 anni - Tradurre

नीलकंठ बने दुनिया के सबसे तेज ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’, सिर पर लगी चोट ने बदल दी जिंदगी
गणित भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लिए एक उपयोगी विषय है. अंतरराष्ट्रीय या विश्व पाई दिवस हर वर्ष 14 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन अल्बर्ट आइंस्टाइन की जयंती और स्टीवन हव्किंस की पूण्यतिथि भी है. इसकी (International Maths Day 2022) शुरुआत वर्ष 2019 में यूनेस्को द्वारा की गई थी. इस अवसर पर हम दुनिया के सबसे तेज 'ह्यूमन कैलकुलेटर' बन चुके नीलकंठ भानु प्रकाश के बारे में जानेंगे. (फोटो साभार- facebook)

image