3 yıl - çevirmek

भारत में बीते कुछ महीनों में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है. लेकिन पड़ोसी देश चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने त्राहिमाम मचाया हुआ है. चीन के दो दर्जन से अधिक प्रांत में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. शंघाई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 9,006 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की पहली लहर की पीक के बाद से यह सबसे अधिक की एक दिवसीय बढ़त है. शंघाई में लॉकडाउन के बावजूद एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
#covid19 #coronavirus #china #chinacoronavirus #coronaupdate #shanghai