3 лет - перевести

ये कानपुर का निर्माणाधीन एयर टर्मिनल है। CM योगी आदित्यनाथ काम जल्द पूरा करने का आदेश दे चुके हैं। दोनों सांसद रक्षा मंत्रालय (MoD) से NoC ला चुके हैं, लेकिन काम करने वाली एजेंसी @uprnnltd टस से मस होने को तैयार नहीं है।

#साइट पर गिने-चुने मज़दूर काम कर रहे हैं। यहां फोटो क्लिक करना भी बड़ी चुनौती है। फिलहाल जो स्पीड है, उसे देखकर लगता है कि काम 2022 में भी पूरा नहीं होगा। फोटो 22 अप्रैल को क्लिक किए गए थे। #kanpur #airport
रिपोर्ट-प्रवीण मोहता

imageimage