दो बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे
सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे
बच्चे ने कहा सर पांव जल रहे हैं रोड क्रॉस करवा दो
पर रोड पर सिगनल बाइक वालों का चालू था
मैने कहा जब तक ट्रैफ़िक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो
ओर जैसे ही उसने ऐसा किया मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मेरे ऊपर पांव रख दिए
मेने चप्पल ख़रीद कर दे तो दी पर आज का ये अहसास ज़िंदगी भर याद रहेगा...!!
Ranjeet Singh (ट्रैफिक पुलिस)
