3 anni - Tradurre

Sunil Dutt Birthday: 5 साल की उम्र में शुरू हुई संघर्ष की कहानी, मदर इंडिया की अपार सफलता के बाद बस फिर मुड़कर नहीं देखा
Sunil Dutt Birthday हिंदी सिनेमा जगत पर राज करने वाले सुनील दत्त ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता नहीं बल्कि रेडियो जॉकी से की थी। स्वतंत्र भारत के 8 साल बाद 1955 में पहली फिल्म मिली। उनकी पहली फिल्म का नाम था रेलवे प्लेटफॉर्म।

नई दिल्‍ली, जेएनएन। 6 जून 1929 को जन्‍में सुनील दत्‍त ने हिंदी सिनेमा जगत पर राज किया। फिल्‍म हो या राजनीति इस शख्‍स का नाम हमेशा ही रोशन रहा। हालांकि सुनील दत्त की जीवन कहानी संघर्षों और उतार-चढ़ावों से भरी रही, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने हर संभव कोशिश की क्षेत्र में सफलता के झंडे लहराए गए। इस लेख में हम सुनील दत्त की जयंती के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े हर पहलू पर प्रकाश डालेंगे। आज हम सुनील दत्‍त की जयंती के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े हर पहलू की चर्चा करेंगे।

image