3 лет - перевести

सेना की नई नीति "अग्निपथ" को लेकर ग्वालियर में जमकर बवाल
सेना की नई नीति "अग्निपथ" को लेकर ग्वालियर में जमकर बवाल, गोला का मंदिर के पास तथा रेलवे स्टेशन के पास जमकर तोड़फोड़, आगजनी...

'अग्निपथ' के विरोध की आंच ग्वालियर आ पहुंची है, केंद्र सरकार की अग्नि परीक्षा भर्ती को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, आज पहले गोला का मंदिर चौराहे पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई। अब रेलवे स्टेशन में भी हंगामे की खबर है। प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी फोर्स हथियार के साथ डिप्लॉय कर दी है।

हिंसा प्रभावित इलाके: पड़ाव, गोला का मंदिर, पुरानी छावनी, मुरैना रोड