3 лет - перевести

सशक्त प्रधानसेवक और राष्ट्र की सुरक्षा कितनी आवाश्यक होती है उसका अंदाजा आप अफगानिस्तान के इस जर्नलिस्ट की वर्तमान हालात से लगा सकते है।
कभी यह अफगानिस्तान के जाने-माने न्यूज़ एंकर और पत्रकार थे । चैनल मालिक और चैनल के ज्यादातर लोग विदेश भाग गए चैनल बंद हो गया
आज यह एंकर सड़क पर छोटी मोटी सामान बेचकर किसी तरह से गुजारा कर रहे हैं और लगभग भूखमरी की हालत में है
घर, परिवार, गाड़ी, जेवर, कपड़े, रुपए इत्यादि सब कुछ एक झटके में चला जायेगा, लुट जायेगा अगर देश सुरक्षित हाथों में नहीं है तो।

image