3 años - Traducciones

अब उन दोनों को ISIS से जुड़ा हुआ कह कर उसके मजहबी अपराध को आतंकी मत बनाओ। ऐसे लोग स्वतः संचालित होते हैं। इनके तार आइसिस से नहीं स्थानीय मौलवी से जुड़े होते हैं।
कट्टरपंथियों को ‘आतंकी’ कह कर एक तरह से उस समुदाय को उसके मजहबी अपराध से मुक्त कर दिया जाता है जिसने उसे पाला है।
यह सरकारों का वह झुनझुना है जो जनता को पकड़ा दिया जाता है कि ये तो आइसिस से ट्रेनिंग पा रहा था। आम जनता इसी में प्रसन्न हो जाती है कि देखो साला आतंकी उदयपुर में घूम रहा था।
थोड़ा सा क्रोध होता है, और हम इस आंतरिक कोढ़ को बाह्य समस्या मान कर शांत हो जाते हैं। सरकार का लक्ष्य सध जाता है। सरकार का लक्ष्य त्वरित शांति तो होना चाहिए परंतु समस्या इसमें है कि इसकी जड़ में जा कर उसे खत्म करने की चेष्टा भी नहीं होती।