3 лет - перевести

ये तस्‍वीर राजस्‍थान के पाली जि‍ले के एक गांव की है। इस बुजुर्ग दंपति‍ का कसूर केवल इतना है कि‍ वे अपनी जमीन सीमेंट फैक्ट्री को नहीं देना चाहते हैं। फैक्ट्री प्रबंधन ने वि‍रोध करने पर इस वृद्ध दंपती को पेड़ से बांधकर बंधक बना दिया तथा उनके मकान व जमीन पर जेसीबी चला दी। अफसोस इस पूरे मामले में प्रशासन मौन है। आरोपी बेखौफ है।

image