3 yrs - Translate

बिहार के एक प्रोफेसर की ईमानदारी की चर्चा इन दिनों जमकर हो रही है. दरअसल मुजफ्फरपुर के नीतीश्‍वर कॉलेज में सहायक प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार ने अपनी दो साल नौ महीने की तनख्वाह 23 लाख 82 हजार रुपये विवि को लौटा दी. उन्होंने इसके पीछे दलील दी है कि कॉलेज में जब से उनकी नियुक्‍त‍ि हुई है, उन्‍होंने यहां पर पढ़ाई का माहौल यहां पर नहीं देखा है. कहने को तो यहां पर यहां पर हिंदी में 1100 छात्रों का नामांकन है, लेकिन इन छात्रों की उपस्‍थ‍िति शून्‍य है. ऐसे में वह अपने शैक्षण‍िक दाय‍ित्‍व का निर्वहन सही से नहीं कर पा रहे हैं.

image