3 años - Traducciones

Yash Son Video: बेटे यथर्व ने पापा यश को बताया 'बैड बॉय' और मम्मी राधिका पंडित की कर दी तारीफ, वीडियो वायरल
दरअसल, यश के दो बच्चे हैं। एक बेटी आयरा और दूसरा बेटा यथर्व। दोनों के बीच सालभर का डिफ्रेंस है। बेटी के तो वीडियो आपने पहले भी देखे हैं, जिसमें उसने पापा की ही फिल्म के गाने अपनी मासूमियत भरे अंदाज में गुनगुनाए हैं। लेकिन उनका बेटा अथर्व यश को बुरा पिता बता रहा है। जिसका वीडियो राधिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।