3 yrs - Translate

Ponniyin Selvan: ऐश्‍वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन' को झटका, कोर्ट ने मण‍ि रत्‍नम और विक्रम को थमाया नोटिस
डायरेक्‍टर मण‍ि रत्‍नम की फिल्‍म 'पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन: 1' लगातार चर्चाओं में है। इस फिल्‍म से जहां ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन पर्दे पर वापसी कर रही हैं, फिल्‍म में साउथ के सुपरस्‍टार चियान विक्रम भी हैं। बीते दिनों ही फिल्‍म का टीजर और पोस्‍टर रिलीज किया गया। एक तरफ जहां यह फिल्‍म 30 सितंबर 2022 को रिलीज की तैयारी कर रही है, वहीं उससे पहले ही यह फिल्‍म विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। कोर्ट ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर मण‍ि रत्‍नम और एक्‍टर विक्रम को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उन्‍होंने फिल्‍म चोल वंश की कहानी को गलत तरीके से दिखाया है। यह फिल्‍म हिंदुस्‍तान पर 1500 साल तक राज करने वाले चोल वंश पर आधारित है।
‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) पैन इंडिया रिलीज होगी। इसे देशभर में पांच भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट की तरफ से मेकर्स और एक्‍टर को यह नोटिस सेल्वम नाम के एक वकील की अर्जी पर जारी किया गया है। वकील सेल्वम ने अदालत में याचिक दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि चोल राजवंश के आदित्य करिकलन कभी अपने माथे पर तिलक नहीं लगाते थे। लेकिन फिल्म में राजा आदित्य का किरदार निभा रहे चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के माथे पर तिलक है, जो फिल्‍म के पोस्टर में साफ-साफ दिख रहा है। वकील साहब को शक है कि मेकर्स राजवंश (Chola Dynasty) के बारे में फिल्‍म में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका सच्‍चाई से दूर-दूर तक वास्‍ता नहीं है। ऐसे में उन्‍होंने मांग की है कि रिलीज से पहले फिल्‍म की एक स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की जाए और यह तय किया जाए कि फिल्‍म में फैक्‍ट्स के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है।
'पोन्नियिन सेल्वन: 1' में चियान विक्रम और Aishwarya Rai Bachchan के अलावा सरत कुमार, प्रभु, शोभिता धूलिपाल, कार्ति, तृषा, प्रकाश राज जैसे दिग्‍गज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्‍म का म्‍यूजिक एआर रहमान ने दिया है।

image