3 yrs - Translate

ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है? ऑटोवाले ने ऐसे ऑप्शन दिए कि फोटो वायरल हो गई
KBC style questions viral: यह तस्वीर एक Reddit यूजर ने शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप सड़क पर चलते हुए खूब हॉर्न बजाते हैं, तो यकीनन आप इस सवाल का जवाब आसानी से दे सकते हैं। क्या पता आप समझ जाएं कि हर जगह और बार-बार हॉर्न बजाना अच्छी आदत नहीं।
कुछ लोग अपने वाहन का हॉर्न ऐसे बजाते हैं... मानो हॉर्न बजाने के साथ ट्रैफिक सिग्नल की लाल बत्ती, हरी हो जाएगी या सड़क पर लगा जाम मिनटों में क्लियर हो जाएगा। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस ऑटो की तस्वीर वायरल हो गई है। दरअसल, कुछ लोग बेवजह सड़क पर पीं पीं पों पों... करके दूसरों को काफी इरिटेटिंग करते हैं! दसियों बार हॉर्न बजाने से कुछ होता भी नहीं, लेकिन फिर भी लोग जमकर हॉर्न बजाते हैं। शायद ऐसे ही लोगों पर तंज कसने के लिए इस ऑटोवाले अपना दिमाग दौड़ाया और रिक्शा के पीछे ऐसा पोस्टर लगाया कि देखने वाले भी उसकी तारीफ कर रहे हैं!

image