उत्तम आनंद, गुमला: हौसले बुलंद हों तो जीवन की हर चुनौती आसान हो जाती है> मन में साहस और आत्मविश्वास हो तो आपके सपनों को पूरा करने में सारी ताकतें जुट जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी है झारखंड की बेटी सुप्रीति कच्छप की। गुमला की रहने वाली 19 साल की सुप्रीति एथलीट हैं। सुप्रीति अब तक स्टेट और नेशनल स्तर के अनेकों मेडल जीत कर कई रिकार्ड अपने नाम कर चुकी है। फिलहाल सुकृति पटियाला के स्पोर्ट्स एकेडमी में हैं जहां वो कोलंबिया में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है। तमाम सफलताओं के बावजूद नक्सल प्रभावित क्षेत्र की रहने वाली सुप्रीति और उसका परिवार गरीबी और आभाव से जूझता रहा है। सुप्रीति अंडर 20 एथलेटिक्स वर्ल्डकप खेलने कोलंबिया जाने वाली हैं।

image