नई दिल्ली : चीनी कंपनी वीवो देश की वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने का प्रयास कर रही थी। ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट को एक हलफनामे में यह बात कही है। चीनी मोबाइल कंपनियों (Chinese Mobile Companies) पर लंबे समय से आयकर विभाग और ईडी (ED) द्वारा नकेल कसी जा रही है। ईडी द्वारा वीवो (Vivo) और शाओमी (xiaomi) जैसी चीनी कंपनियों पर कई बार कार्रवाई भी की गई। इन कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप लगते रहे हैं। अब ईडी ने वीवो के बारे में काफी बड़े खुलासे किये हैं। ईडी ने कहा है कि मोबाइल फोन कंपनी वीवो के बैंक खातों से साफ पता चलता है कि कंपनी मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है। ईडी ने कहा कि यह देश की वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने का एक प्रयास है। साथ ही यह देश की अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए किया गया। पिछले हफ्ते दायर एक हलफनामे में ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) को कई जानकारियां दी हैं।

image