20 हजार फीट की ऊंचाई, शून्य से 20 डिग्री कम तापमान, खून को जमा देने वाली सर्दी और कलेजे को चीर देने वाले पहाड़। दुनिया की किसी सेना ने ऐसी परिस्थिति में कोई जंग नहीं लड़ी ! हमारी सेना ने लड़ी भी और जीती भी।
23वें कारगिल विजय दिवस पर इस युद्ध में अपनी शहादत देकर भारतमाता की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को नमन🙏🇮🇳🩺
#kargilvijaydiwas
