शिव और मां पार्वती लोगो का मनोरंजन करने के लिए डांस करते थे क्या ???
क्यों अपने धर्म अपने महापुरुष देवी देवताओं का अपमान कर रहे हो अगर बात मनोरंजन की है तो सबसे पहले अपने मां बाप और अपनी बहन को सबके सामने नचवा कर दिखाओ अगर अपने मां बाप बहन को सबके सामने नही नचवा सकते तो इन महापुरुषों का अपमान क्यों ???
हमारे शिव जी और मां पार्वती योगी, महान पूर्वज थे ना की ऐसे अश्लील डांस करते फिरते थे
अपने धर्म का अपमान और अपने महान पूर्वाजो का अपमान करना बंद करो ।
क्या कभी कोई मुस्लिम मोहम्मद साहब का वेश धारण करके ऐसी हरकतें करता है ??
क्या कोई ईसाई जीजस का वेश धारण करके ऐसी हरकतें करता है ??
या कोई सिख अपने गुरुओं का वेश धारत करता है ?
जवाब होगा नही बस हम हिंदूओं को ही अपने भगवानों का अपमान करने में मजा आता है कोई भी ऐरा गैरा भोलेनाथ का वेश धारण करके डांस करने लग जाता है
अगर आपकी नजर में ये भगवान का अपमान नहीं है तो यकीन मानिए आपमे और अमीर खान मे कोई फर्क नहीं है उसने भी ऐसे ही पीके फिल्म में भोलेनाथ जी का अपमान किया था और ऐसे ही हम भक्ति के नाम पर अपने भगवानों का अपमान कर रहे हैं ऐसी चीजों से बचें ।
राम रहीम का एक किस्सा याद कराना चाहता हूं
उनपर दसवें गुरु गोविंद जी की वेशभूषा धारण करने के आरोप लगे थे और उसके बाद सिख समाज में जो आक्रोश था वो सबने देखा होगा कई बार सिख युवकों ने इस राम रहीम पर हमले किये जिसमें कई आज भी सजा काट रहे हैं ।
दुनिया में सैकड़ों कार्टून बनाने वालों की हत्या इसलिए हो चुकी है क्योंकि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब का कार्टून बना दिया था दुसरी और हम हिंदू इतने सैकुलर हो चुके हैं अपने भगवानों को खुद ही नचवाते फिरते हैं उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते तभी तो अमीर खान जैसे दो टके के बालीवुड भांड फिल्मों के माध्यम से हमारे भगवानों का अपमान कर जाते हैं ।
उम्मीद है हिंदू भाई इस तरह की चीजों से बचने का प्रयास करेंगे । हर हर महादेव
(आर्य अमित रोड़)
वैदिक धर्म की जय 🙏🙏🚩🚩

Karan Prashuram Bhagat
Verwijder reactie
Weet je zeker dat je deze reactie wil verwijderen?