जिनका नाम सुन के इस देश का आम आदमी मुस्कुराने लगता है..
और पूँजीपतियों की तिजोरी में बंद काला धन घबराने लगता है.
जिन्होंने आतंक और भ्रष्टाचार की आँधी अपनी संकल्प शक्ति से रोक दी...
और भारत की हर बेटी को बचाने, पढ़ाने और आगे बढ़ाने में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी.
जिनके कार्यकाल में हमने अपने ऊपर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन की जीडीपी को पछाड़ दिया..
और ओलंपिक खेलों में अब तक की सर्वोच्च पदक गणना के साथ दुनिया के मैदान पर भारत का तिरंगा गाड़ दिया.
जिनके दम से आज कश्मीरी भाई बहन हमारे हैं, कश्मीर हमारा है...
जिन्होंने भारत को आँख दिखाने वालों को घर में घुस के मारा है.
ऐसे यशस्वी प्रधान सेवक को, जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएँ!
#happybdaymodiji
