3 лет - перевести

ये घरोंदे शहरीकरण के नमूने हैं
जैसे जैसे लोगों के पास पैसा बढ़ता है तो लोग गांव से नगर, नगर से महानगरों में जाकर ऐसी छोटी-छोटी गुफाओं में कैद हो जाते हैं जहां वातानुकूलित यंत्रों व कारों के आदि हो जाते हैं।
फिर ये महंगी होटलों में भोजन करते हैं जिससे इन्हें बड़े चिकित्सालयों में उपचार करवाना पड़ता हैं स्वयं की दृष्टि में तो वे धनी है पर वे मानसिक रूप से निर्धन है।
मल्टीस्टोरी बिल्डर के ठगी का शिकार भी और बैंक की किश्तें भर कर उनके कमाऊ पुत हो रहे हैं।
वास्तविक आनन्दित तो ग्रामीण ही है कुछ लोग गांव के संयुक्त परिवारों का महत्व समझते हैं उन पर ये बाते लागू नहीं होती हैं।

image