3 лет - перевести

किसी गरीब के पैसे रखना मतलब किसी की बद्दुआ लेना....
ये दीपा भाई है। ढोल बजाकर अपने परिवार का गुजारा करते है। कल मिलने आये थे। पूछा तो बताया कि ये करनाल के सदर बाजार इलाके से है। काफी परेशान थे। पूछने पर इन्होंने कि किसी के यहां ढोल बजाया था लेकिन इनके पूरे पैसे नहीं दे रहे। इनके साथ कुल 8-9 लोग थे जिनका बकाया था। इनकी परेशानी सुनकर थोड़ी सी कोशिश की और कल शाम को इनके पैसे मिल गये। आज मिठाई लेकर आये तो बताया कि इनके पैसे मिल गए है। अच्छा लगा कि आज फिर किसी गरीब की उम्मीद पर मैं खरा उतर पाया। दोस्तो, किसी गरीब के पैसे मारके कोई कभी अमीर नहीं बन सकता, कुछ भी कीजिये लेकिन किसी गरीब की मेहनत का पैसा मत मारना।

image