चेतेश्वर पुजारा के शतक का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के पास चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में आज शतक ठोकने का मौका था लेकिन वो महज 10 रनों से शतक चूक गए. पुजारा ने आखिरी बार 1441 दिन पहले सेंचुरी लगाई थी और उनका ये इंतजार अब भी जारी है. बता दें इस बल्लेबाज ने आखिरी बार 3 जनवरी, 2019 को सिडनी टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद से पुजारा शतक के लिए तरस रहे हैं.चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर 18 शतकों पर अटका हुआ है.
#cheteshwarpujara #pujara #banvind #cricket #teamindia

image