महान् स्वतंत्रता सेनानी,, इंडियन रॉबिनहुड के नाम से मशहूर गरीबों के मसीहा,, आदिवासियों के देवता,, ब्रिटिश सरकार द्वारा ग्रामीण जनता के शोषण व अन्याय-अत्याचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाले,, 1857 की क्रांति के महानायक,, 0वीरता एवं संघर्ष की मिसाल,, जननायक और अमर शहीद टंटया भील जी को उनके शहादत दिवस पर सादर श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन् !!
टंटया जी का जन्म 4 अप्रैल 1840 में खंडवा (मध्यप्रदेश) में और निधन (ब्रिटिश सरकार द्वारा गोली मारकर हत्या) 4 दिसंबर 1890 को जबलपुर (मध्यप्रदेश) में हुआ था।

image