आईसीसी वनडे रैंकिंग में 169वें नंबर पर मौजूद ईशान अब 37वें नंबर पर आ गए हैं। वनडे क्रिकेट रैंकिंग के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज एक साथ 132 पायदान चढ़ा है। ODI इतिहास में 126 गेंदों पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान पहली बार BCCI की ग्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो सकते है। खबरों के मुताबिक बीसीसीआई ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रुप बी में जगह दे सकती है।
इसके तहत ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से ₹3 करोड़ सालाना दिए जाएंगे। ग्रुप बी में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी जाती है, जो भारत के लिए कम से कम 2 फॉर्मेट में जरूर खेलेंगे। अब यह तय माना जा रहा है कि वनडे और टी-20 में ईशान किशन बतौर ओपनर नजर आएंगे। सपने अगर शिद्दत से देखे जाएं तो पूरे जरूर होते हैं। ईशान किशन ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है। साल था 2007 और भारत वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के हाथों हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था।
शर्मनाक शिकस्त के बाद समूचे देश में आंसुओं का सैलाब था लेकिन तब 9 साल का नन्हा ईशान अपने दादीघर नवादा, बिहार में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सिरमौर बन रहा था। ईशान के बचपन के तमाम दोस्त बताते हैं कि उसी उम्र से ईशान पुल शॉट खेलने में माहिर हो गए थे। उनके बल्ले पर गेंद लगने का मतलब ही था कि वह सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए निकल जाएगी। अपने घरेलू टूर्नामेंट में ईशान ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अपनी टीम की जीत के बाद उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था।
पिता बिहार की राजधानी पटना में रहते थे। ऐसे ईशान का दाखिला डीपीएस, पटना में करा दिया गया। एक मैच के दौरान स्कूल का विकेटकीपर नहीं आया तो ईशान ने कीपिंग करते हुए दो शानदार कैच लपकने के अलावा एक स्टंपिंग भी कर दिखाया। टीम जीत गई तो बदले में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के ट्रायल में भी ईशान का सिलेक्शन हो गया। अब तक सब सही चल रहा था लेकिन फिर स्कूल वालों को डर लग गया कि लड़का मैट्रिक पास नहीं कर पाएगा। ऐसे में ईशान को स्कूल से निकाल दिया गया। हिंदुस्तान में खेल में करियर बनाने से लोग क्यों मना करते हैं, वह डीपीएस,पटना के व्यवहार से समझ में आता है। वह अलग बात है कि आज वही डीपीएस वाले ईशान के नाम पर जमकर पब्लिसिटी बटोर रहे हैं।
ईशान ने जिद नहीं छोड़ी। समूचे बिहार के अलग-अलग जिलों में लेदर बॉल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इसी क्रम में वह 2013 की सर्दियों में पूर्णिया, बिहार आए थे। तब मैं भी वहीं था। डीएसए ग्राउंड के आसपास बहुत सारे घर बने हुए हैं। ऐसे में जब ईशान ने गेंदबाजों का धागा खोलना शुरू किया तो लोग कमेंट्री की आवाज सुनकर मैदान पर दौड़े चले आए। मैं भी उस वक्त स्टूडेंट ही था और सीनियर्स से रिक्वेस्ट करने पर मुझे थोड़ी देर कमेंट्री करने का मौका दिया गया था। आज जब उस ऐतिहासिक पारी को याद करता हूं, तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। पूर्णिया की उस ऐतिहासिक बल्लेबाजी में हिंदुस्तान के भविष्य की झलक छिपी हुई थी।
हालांकि तब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई ने मान्यता नहीं दी थी। ऐसे में कोच संतोष के कहने पर 2015 में ईशान झारखंड शिफ्ट हो गए। आज भी झारखंड की तरफ से 14 छक्कों की मदद से 273 रनों की सबसे बड़ी रणजी पारी खेलने का रिकॉर्ड ईशान के नाम है। इसके बाद ईशान को भारत का अंडर-19 कप्तान चुन लिया गया। सबको लगा कि अब खिलाड़ी बड़ा हो गया तो जड़ों को भूल जाएगा। फिर 2016 में भागलपुर, बिहार के सैंडिस कंपाउंड में अंगिका कप आयोजित हुआ। व्यस्तता के बावजूद ईशान किशन पहुंचे और बल्लेबाजी से सिर्फ एक दफा चाहने वालों का दिल जीत लिया। यहां जब उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की गई तो उन्होंने साफ किया कि माही भाई सिर्फ एक हैं। उनकी तरह दूसरा कोई कभी नहीं बन सकता। दरअसल सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में माही भी पहले हेलीकॉप्टर शॉट जड़ चुके थे और इसलिए लोग ईशान से उनकी तुलना कर रहे थे।
24 साल की उम्र में वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ना बताता है कि इस खिलाड़ी में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। अगर बीसीसीआई ईशान को लगातार मुकाबले खेलने का अवसर देगा तो पूरा हर ख्वाब होगा। Lekhanbaji को यकीन है कि ईशान किशन इंडियन क्रिकेट का अगला नवाब होगा।
हर हाल में पूरा होगा वर्ल्ड कप जीत का मिशन
अगर टीम इंडिया में शामिल होगा ईशान किशन ❤️