3 yrs - Translate

महाराणा प्रताप के प्रमुख सहयोगी हल्दीघाटी के महान योद्धा क्षत्रीय राणा पूंजा के वंशज व पानरवा के 21 वे सोलंकी राजा राणा मोहब्बत सिंह जी (पानरवा,भोमट) ई. (1923 - 1965) वर्तमान पनारवा के राणा मनोहर सिंह जी सोलंकी है..
(राणा पूंजा सोलंकी व पानरवा ठिकाने ने मेवाड़ के विकट परिस्थितियों में अपनी हजारों की भील सेना प्रदान की व छापामार युद्ध प्रणाली के द्वारा आक्रमणकारियों से मेवाड़ की सदा हिफाज़त की, वे जाती से सोलंकी (चालुक्य) राजपूत थे।)
पानरवा के शासकों को मेवाड़ में 16 उमरावो के बराबर बैठने का अधिकार प्राप्त था व स्वतंत्र ठिकाने थे..
#panarwa #rana #solanki #mewar

image