2 Jahre - übersetzen

चैंपियन छोरीयां ❤️💪
दूसरे देशों की जीत पर भतेरे खुश हो लिए अब टेम है अपनी जीत को मनाने का अपनी छोरियों को वही सम्मान देने का जो लियोनल मेसी और एमबापे जैसे विदेशी खिलाड़ियों को भारत से मिल रहा है ❤️💪
भारत की होनहार कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया की कप्तानी मे भारत की महिला हॉकी टीम ने एक फिर जौहर दिखाते हुए महिला नेशन्स कप हॉकी प्रतियोगिता जीत ली है. वेलेन्सिया में आयोजित फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने स्‍पेन को 1-0 से हराया.
भारत की कप्तान सविता पुनिया ने बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड भी अपने नाम किया 💪
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2023-2024 के एफआईएफ प्रो लीग के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.
बहुत बहुत शुभकामनाएं सभी देशवासियों को 🇮🇳

image