'RRR'के 1155 करोड़ रुपए कमाते ही राम चरण ने दोगुनी की फीस! अब एक फिल्म के ले रहे इतने करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रभास और अक्षय कुमार के अलावा रजनीकांत और थलापति विजय उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा रकम चार्ज करते हैं। अब राम चरण भी इन स्टार्स के ग्रुप में शामिल हो गए हैं।

'RRR' के लिए मिले थे इतने करोड़

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण को 'RRR' के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए दिए गए थे। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए उन्होंने जो मेहनत की और जो समय दिया है, उसके लिहाज से जो रकम उन्हें मिली, वे वह डिजर्व करते हैं। 'RRR' की सफलता के बाद राम चरण अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पर लग गए हैं, जिसे शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके अपोजिट इसमें कियारा आडवाणी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए उन्हें फीस के तौर पर जो राशि मिल रही है, वही चौंकाने वाली है।

अब एक फिल्म के लिए यह है फ़ीस

ट्रैकटॉलीवुड नाम की एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राम चरण ने अपनी फीस बढ़ा दी है और उन्होंने अपकमिंग फिल्मों के लिए 100 करोड़ चार्ज करने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि शंकर की फिल्म भी इसके अंतर्गत ही होगी। इतना ही नहीं, दावा यहां तक किया जा रहा है कि राम चरण की इतनी बड़ी डिमांड को देखते हुए उनकी फिल्मों का बजट बढ़ रहा है, लेकिन मेकर्स को इससे को दिक्कत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राम चरण शंकर की फिल्म के अलावा बुच्ची बाबू की भी अगली फिल्म कर रहे हैं।

image