आजकल देखता हूँ युवा जन शक्कर और चाकलेट वाली चीजों पर टूट पड़ते है, उनको लगता है ऐसा करके वो एकदम से आधुनिक हो जायेंगे और जब युद्ध का समय आता है तो पता चलता है कि .........अब का बताये समझ तो गये ही होगें, हाँ वहीं जो आप सोच रहे है, अंग्रेज़ी में कहूँ तो Erectile Dysfunction..।।
तो भईया दिनभर में कम से कम सौ पचास ग्राम गुड़ और पच्चीस पचास ग्राम शुद्ध घी( गाय-भैस-भेड़), एकाध गिलास गन्ने का रस चापिये ...और फिर कमाल देखिये, यह सिल्डेनाफिल का दद्दा है। (सिल्डेनाफिल क्या होता है, यह गुगल से विचारिये)
हिमोग्लोबिन जीतना बढ़िया रहेंगा , अर्थिंग उतना तगड़ा रहेगा, और अर्थिंग सही तो ..करंट भी सही और फिर सब सही।।
थोड़ा लिखा ज्यादा समझना।।