2 yrs - Translate

#करनाल की GOVT. ITI में एक युवक का #पेपर था,तो गेट पर ही #चेकिंग के दौरान उससे कहा कि "ये #धागा निकाल दो" उसके बाद ही एंट्री मिलेगी।
युवक ने कहा ये धागा नही है "#जनेऊ\" है और मैं इसको नही उतारूंगा,आपके जो #बड़े_अधिकारी है उनको बुलाइए उनसे बात करूंगा।
वहाँ पर मौजूद #पुलिस_अधिकारी ने कहा कि बहस मत करो,#जनेऊ उतार दो।
युवक ने बड़े स्पष्ट शब्दों में उनको कह दिया इस "जनेऊ" के लिए तो "#वीर_हकीकत_राय\" ने अपनी #गर्दन #कटवा दी थी तो मेरे लिए पेपर छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है,"जनेऊ" नहीं उतरेगा चाहे पेपर क्यों न छोड़ना पड़ जाए।
काफ़ी बहस होने के बाद वहाँ "#सुपरिडेंट\" पहुंचे और कहा कि कोई भी #धागा,#ताबीज आदि #allowed नहीं है।
युवक ने सिर्फ एक बात कही कि अगर कोई "#सरदार_जी\" पेपर देने आता है और आप उसकी #पगड़ी खुलवा के भेज देते हो तो मैं सहर्ष "जनेऊ" उतार दूंगा अन्यथा मैं "जनेऊ" नही उतारूंगा।
उनके पास कोई जवाब नही था,,उन्होंने युवक को मुस्कुराते हुए अंदर जाने की #अनुमति दी।
"गर्दन के उतरने पर ही उतरेगा ये यज्ञोपवीत,
ये है हम आर्यों की सबसे पुरानी रीत"

image