हिंदू समाज आज इतना नीचे गिर गया कि #गुरु_गोविंद_सिंह के #बलिदान को भूल कर के क्रिसमस डे मनाने लगा है
सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने #महाबलिदान दिया जो युगो युगो तक याद रहेगा बताया कि चारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व की बात है 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर के मैदान में हुए युद्ध के दौरान बारी-बारी से उनका बलिदान किया गया। #22दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। #27_दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया।।
शत शत नमन 🙏🙏

Reymundo Rau
Verwijder reactie
Weet je zeker dat je deze reactie wil verwijderen?