2 ans - Traduire

करनाल के ऑटो चलाने वाले गायक विक्रम सिंह ने अपना तीसरा गाना बनाया था लेकिन वीडियो शूट के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। 2 दिन पहले हमने एक वीडियो जारी करके अपील की थी कि जो भाई उसकी मदद कर सकते है, उसका साथ दें। आज छोटे भाई Rahul Sachdeva ने विक्रम को अपने आफिस बुलाकर गाने को सुना और वीडियो बनाने का सारा खर्च उठा लिया ताकि उसके सपने कहीं टूट न जाएं। ऐसे युवा साथी को मेरा Salute जो इस तरह भी लोगो की सहायता करने में पीछे नहीं है।

image