ई रिक्शा वाले अंकल का फोन उनके पास पहुंचा तो बहुत खुश हुए। कल उनका फोन ई रिक्शा चलाते वक्त गुम हो गया था। किसी ने हमें दिया और हमने थोड़ी सी मेहनत करके उन तक पहुंचा दिया जबकि फोन में सिम भी काम नहीं कर रहा था। नियत साफ हो तो किसी का कभी नुकसान नहीं होता।