आइए जातिवाद क्या होता हैं हम बताते हैं ..
ये फोटो में प्रिया सिंह हैं जो राजस्थान से एक SC समाज से आती हैं इन्होंने हाल ही में थाईलैंड के पटाया में 17 व 18 दिसम्‍बर 2022 को 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें राजस्‍थान की पहली महिला बॉडी बिल्‍डर प्रिया सिंह ने स्‍वर्ण पदक व प्रो. कार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया है
लेकिन चूंकि ये SC समाज से आती हैं इसलिए ना तो मिडिया में इनकी उपलब्धि को दिखाया जाता हैं और ना ही राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार से उन्हें किसी भी प्रकार का मान सम्‍मान मिला जो मिलाना चाहिए ..
अब एक और उन खिलाड़ीयों को देखा जाएं जो ना तो इस प्रकार की कोई बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाते फिर भी उन्हें करोड़ों रुपए और एक बड़ी नौकरी दे दी जाती हैं सिर्फ़ इसलिए कि वो सो कॉल्ड सवर्ण जाति से आते हैं .!
इसलिए हमारा ये फ़र्ज़ बनता है कि हम अपनें खिलाड़ियों के लिए आवाज़ उठाएं .!

image