2 anos - Traduzir

झारखंड सरकार के खिलाफ 10 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जयपुर जैन मुनि ने देह त्यागी, इस वजह के चलते कर रहे थे विरोध
झारखंड राज्य में स्थित जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को टूरिस्ट प्लेस बनाने का विरोध करने के लिए अनशन पर बैठे थे राजस्थान के कई जैन संत। अनशन में बैठे एक जैन संत सुज्ञेयसागर ने अपनी देह त्याग दी है। इस घटना के चलते पूरे राजस्थान में विरोध पर उतरा हुआ है जैन समाज।

image